Wednesday, November 3, 2021

दीपावली

दीप का प्रकाश हो,
तिमिर का नाश हो,

आप के घर-द्वार में,
मां लक्ष्मी का वास हो ।

अंतःकरण निर्मल हो,
चित्त को शुद्धि मिले,

श्री गणेश की कृपा से,
सभी को सद्बुद्धि मिले ।

जीवन में ज्ञान का संचार हो,
हर भय-संशय से मुक्त हों,

मां सरस्वती की कृपा से,
सभी कलाओं से आप युक्त हों।

हमारी ओर से दीपावली की शुभकामना स्वीकार कीजिये,
अपनी ओर से आशीष और सद्भावना की मीठी भेंट दे दीजिये ।

मधुर एवं समस्त द्विवेदी परिवार की ओर से दीपावली की मंगलकामनाएं 

No comments:

Post a Comment