Tuesday, December 10, 2019

तुम

कहते हैं मोहब्बत की कोई हद्द नही होती, लेकिन अगर होगी तो तुम्हारे नाम पर आकर खत्म होगी ।
कहते हैं चाहत की कोई शक्ल नहीं होती, लेकिन अगर हुई तो तुमसे खूबसूरत नही होगी ।
कहते हैं इश्क़ सिर्फ एक बार होता है, लेकिन तुम्हे देख कर इश्क़ को भी मुझसे रश्क़ सा होगा ।

मधुर

No comments:

Post a Comment